HomeBiharआरसीपी सिंह ने महागठबंधन सरकार पर साधा निशाना, कह दी ये बात

आरसीपी सिंह ने महागठबंधन सरकार पर साधा निशाना, कह दी ये बात

लाइव सिटीज, पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे आरसीपी सिंह ने बिहार की महागठबंधन सरकार पर निशाना साधा है. महागठबंधन की सरकार में शामिल जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस के अंदर घमासान की बात कहते हुए उन्होंने पोल खोल दी. आरसीपी सिंह ने अबने ट्विटर हैंडल से सोमवार को वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वे पत्रकारों से बातचीत कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने मंत्रिमंडल के विस्तार के अलावा आईपीएस विकास वैभव और शोभा अहोतकर के बीच खींचतान के मामले पर भी रिएक्शन दिया.

आरसीपी सिंह ने कहा कि आज कल स्थिति यह है कि महागठबंधन में पूरा घमासान मचा हुआ है. जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस तीनों पार्टियों के बीच घमासान मचा हुआ है. तो यहां क्या राजनीति है? जो सत्ता पक्ष है वो लड़ने में ही लगा है. सत्ता पक्ष को जिम्मेदारी मिलती है शासन चलाने की और वे अपना पूरा समय इसी में गंवा रहे हैं. बिहार में काफी खराब स्थिति है.

इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री ने बिहार में कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाया. आरसीपी सिंह ने कहा कि बिहार में शासन नाम की अब चीज है कहां? सड़क पर पुलिस वाले को गोली मार दी जा रही है. उत्पाद विभाग की टीम दारू चेक करने के लिए जाती है तो डूबा कर मार दिया जाता है. ये लोग पुलिस को तो छोड़ ही नहीं रहे हैं तो बिहार में क्या शासन रहेगा.

एक सवाल पर कि बिहार में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों में खींचतान है. उदाहरण शोभा अहोतकर और विकास वैभव हैं. इस पर आरसीपी सिंह ने कहा कि जब ऊपर में ही खींचतान हो रही है तो नीचे का क्या कहना है. मंत्रिमंडल के विस्तार के सवाल पर भी आरसीपी सिंह ने यही कहा कि ये लोग तो आपस में ही भिड़े हुए हैं. 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments