लाइव सिटीज, आरा: बिहार के आरा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा एक कार्यक्रम में शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बिहार में बढ़ते अपराध, महागठबंधन में मतभेद और जातिवाद को लेकर पूछे गए कई सवालों के जवाब दिए. विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार में जब से महागठबंधन की सरकार आई है, अपराधी पूरी तरह बेखौफ हो गए हैं. खास तौर अपराधी शाहाबाद और आरा जिले को अपना निशाना बना रहे हैं. यहां आए दिन किसी भी व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी जाती है. इन सबके बावजूद बिहार सरकार का सिस्टम अपराधियों पर कार्रवाई करने के बजाय उन्हें संरक्षण दे रहा है.
उन्होंने इस वार्ता में बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा जब से तेजस्वी डिप्टी सीएम बने हैं, तब से ही अपराधियों को संरक्षण मिल रहा है. राज्य की मौजूदा सरकार पूरे बिहार में जातीय मतभेद फैलाकर आपस में सभी को लड़वा रही है. सारण जिला इसका सीधा उदाहरण है, जहां पिछले दिनों हुए हिंसा में कई लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन अभी तक मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार नहीं हुआ है.
कार्रवाई के नाम पर उसके घर की कुर्की जब्ती कर ली गई लेकिन उसी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. इसकी वजह है कि उसे तेजस्वी यादव का संरक्षण मिला है. मंत्रिमंडल विस्तार के सवाल पर वो बोले कि नीतीश कुमार कुर्सी की लालच में अपना स्तर गिरा चुके हैं. मंत्रिमंडल का विस्तार मुख्यमंत्री जिम्मा होता है लेकिन वो तेजस्वी यादव के हाथों में इसकी डोर देकर यह साबित कर चुके हैं कि अब अंत होने वाला है, 2023 के अंत तक आरजेडी उनका भी खातमा कर देगी.