लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: आरजेडी प्रमुख लालू यादव की आज वतन वापसी हो सकती है. सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट कराने के बाद लालू यादव आज सिंगापुर से भारत के लिए रवाना हो सकते हैं. आरजेडी नेताओं के ट्वीट के बाद यह बात सामने आ रही है. दरअसल बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव पिछले साल दिसंबर में किडनी ट्रांसप्लांट कराने सिंगापुर गए थे. इसके बाद वहां उनका सफल ऑपरेशन हुआ. लालू यादव को किडनी उनकी दूसरी बेटी रोहणी आचार्य ने दिया था.
सफल किडनी ट्रांसप्लांट के बाद लालू यादव अब स्वस्थ्य हैं. इसके बाद भी भारत लौटने के बाद वह अभी कुछ दिनों तक दिल्ली में रहेंगे. लालू यादव अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती के आवास पर डॉक्टरों की देखरेख में स्वास्थ्य लाभ लेंगे. इसके बाद डॉक्टरों की सलाह से वह बिहार लौटेंगे।
लालू प्रसाद का किडनी ट्रांसप्लाट भले ही सफल रहा हो लेकिन वह अभी पूरी तरह स्वस्थ्य नहीं हैं. यही वजह है कि भारत लौटने के बाद वह दिल्ली में डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे. डॉक्टरों ने अभी उन्हें बिहार लौटने की अनुमति नहीं दी है. इसके बाद वह कुछ दिन दिल्ली में ही अपनी बेटी मीसा भारती के सरकारी आवास पर रहेंगे.
हालाकि उनके समर्थकों को उम्मीद है कि लालू यादव होली से पहले बिहार लौटेंगे और एकबार फिर लालू आवास होली पर गुलजार रहेगा. दरअसल लालू यादव कुर्ताफाड़ होली के लिए मशहूर हैं लेकिन स्वास्थ्य खराब होने की वजह से वह उस तरह होली समारोह में शिरकत नहीं कर पाएंगे.