लाइव सिटीज, रांची: बड़ी खबर राजधानी रांची से जहां कांग्रेस के निलंबित विधायक राजेश कच्छप ईडी कार्यालय पहुंचे.EDद्वारासमन के बाद राजेश कच्छप आज ईडी दफ्तर पहुंचे. ईडी कार्यालय में राजेश कच्छप से पूछताछ हो रही है.
विधायकों के खरीद-फरोख्त के मामले पर ईडी ने कांग्रेस के तीन निलंबित विधायकों को समन किया था. 6 फरवरी को कांग्रेस के निलंबित विधायक इरफान अंसारी से ईडी ऑफिस में पूछताछ हो चुकी है. आज राजेश कच्छप से पूछताछ हो रही है. वहीं कल 8 तारीख को नमन विक्सल को गाड़ी से ईडी पूछताछ करेगी. ईडी दफ्तर पहुंचने पर राजेश कच्छ ने कहा किEDके सवालों का जवाब दूंगा. मेरा पूरा कॉपरेट रहेगा.
ईडी ने पिछले दिनों कैश कांड मामले में गिरफ्तार कांग्रेस के निलंबित विधायक इरफान अंसारी,राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी को पूछताछ के लिए बुलाया था. तीनों विधायकों ने15-15दिन का समय मांगा था. विधायकों को पहले13,16और17जनवरी को हाजिर होने के लिए ईडी द्वारा समन भेजा गया था
इन विधायकों द्वारा समय की मांग किए जाने पर ईडी द्वारा उन्हें6,7और8फरवरी को हाजिर होने के लिए समन भेजा था. कल विधायक इरफान अंसारी से ईडी दफ्तर में करीब9घंटे तक पूछताछ हुई थी.