HomeBiharनवादा पुलिस ने स्कॉर्पियो सहित भारी मात्रा में शराब पकड़ा, दो थानों...

नवादा पुलिस ने स्कॉर्पियो सहित भारी मात्रा में शराब पकड़ा, दो थानों की पुलिस ने की कार्रवाई

लाइव सिटीज पटना: बिहार में शराबबंदी के बाद भी शराब माफिया धड़ल्ले से शराब की खेप बिहार में ला रहे हैं. जिसको लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. इसी कड़ी में सोमवार को नवादा जिले के दो थानों ने आपसी समन्वय का परिचय देते हुए बड़ी मात्रा में शराब बरामद किया है. वाहन चेकिंग के दौरान नवादा पुलिस ने स्कॉर्पियो गाड़ी सहित भारी मात्रा में शराब पकड़ी है.

बताया जा रहा है कि मेस्कोर ओ.पी. के सब-इंस्पेक्टर शंभू शर्मा के द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान एक स्कॉर्पियो गाड़ी को रूकवाने का प्रयास किया तो थाना बल को देखकर गाड़ी चालक भागने लगा और हिसुआ थाना क्षेत्र में प्रवेश कर गया. मेस्कोर ओ.पी ने हिसुआ थाना से समन्वय स्थापित करते हुए हिसुआ थाना के सब इंस्पेक्टर राम जीवन प्रसार की मदद से गाड़ी को बेलारू गांव के पास घेर लिया.

गाड़ी के साथ भागने का कोई उपाय नहीं देख कर गाड़ी का चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. गाड़ी की तलाशी के क्रम में कुल 325 लीटर देशी शराब बरामद हुई है. गाड़ी एवं शराब को जब्त कर प्राथमिकी दर्ज कर गाड़ी मालिक एवं चालक के विरुद्ध छापेमारी की जारी रही है. बता दें कि शराब तस्करी को लेकर नवादा पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments