HomeBiharबिहार में ज्यादा बिजली बिल आने से उपभोक्ता परेशान, CM नीतीश ने...

बिहार में ज्यादा बिजली बिल आने से उपभोक्ता परेशान, CM नीतीश ने कहा- तुरंत कराएंगे जांच

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में कई जगहों पर बिजली उपभोक्ता ज्यादा बिल आने से परेशान हैं. अब सरकार इस मामले की जांच कराएगी. इसे लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव समेत तमाम संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया है. सीएम नीतीश कुमार ने इस मसले को गंभीरता से लिया है और दो टूक कहा कि कहीं भी इस तरह की गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए. इसकी पूरे बिहार में जांच की जाएगी. समाधान यात्रा पर निकले नीतीश कुमार ने कहा कि हम घूम रहे हैं तो बहुत सारी जानकारी मिल रही है.

आज हमें जानकारी मिली है कि बिजली बिल में गड़बड़ी हो रही है. कई जगह शिकायत मिली तो हमने तुरंत मुख्य सचिव से लेकर अन्य अधिकारियों से कहा है कि इस मसले को देखिए।

बिहार के मु्ख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि समाधान यात्रा के दौरान सबसे ज्यादा शिकायतें बिजली बिल को लेकर मिल रही है. लोगों का कहना है कि वह जितनी बिजली उपयोग करते हैं उससे ज्यादा बिजली बिल दिया जा रहा है. सीएम ने कहा कि यह गलत है और बर्दाश्त करने लायक नहीं है.

यात्रा के दौरान शिकायत मिलने के बाद हमने सभी जिलों के जिला अधिकारी और मुख्य सचिव से लेकर एक-एक अधिकारी को कह दिया है कि, इसका जल्द से जल्द समाधान करें. हमने सबसे कहा है कि पूरे तौर पर देखिए तो क्यों इस तरह का बिजली बिल आ रहा है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments