HomeBiharबिहार में शराब की खेप रोकने पर पूर्व चौकीदार का मर्डर, तस्करों...

बिहार में शराब की खेप रोकने पर पूर्व चौकीदार का मर्डर, तस्करों पर हत्या का आरोप

बिहार में शराबबंदी है. यहां शराबपीना पिलाना और बेचना अपराध है. इसके बाद भी बिहार में शराब की खूब तस्करी हो रही है. कहा जाता है कि बिहार में शराब तस्करी का धंधा इतना मजबूत हो गया है कि अब तस्कर पुलिस पर भारी पड़ने लगे हैं. बीते दिन हाजीपुर में एक जवान की शराब तस्करों ने हत्या कर दी और अब दरभंगा में एक पूर्व चौकीदार की हत्या कर दी गई है. यहां माधोपट्टी में शराब तस्करों ने एक पूर्व चौकीदार की गोली मारकर जान ले ली. पूर्व चौकीदार की हत्या करने वाले आरोपी की पुलिस ने पहचान कर ली है. हत्या का आरोप तस्कर कमतौल निवासी दीपक ठाकुर पर लगा है. पुलिस उसके गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि कमतौल थाना क्षेत्र के माधोपट्टी गांव में अहले सुबह तीन बजे पेट्रोल पंप के पास शराब की खेप उतारा जा रहा था. पूर्व चौकीदार पेट्रोल पंप में गार्ड का काम करता था. चौकीदार ने तस्करों को वहां शराब उतारने से मना किया और इसकी सूचना पुलिस को दे दी. 

जिसके बाद शराब कारोबारी ने गार्ड प्रमोद पासवान को गोली मार दिया. गोली की आवाज सुनकर प्रमोद पासवान का बेटा राहुल पासवान भी वहां पहुंचा तो तस्कर ने उसके ऊपर भी फायरिंग कर दी लेकिन वह बाल-बाल बच गया. इसके बाद आनन फानन में प्रमोद पासवान को डीएमसीएच लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments