HomeBiharआज से डीएलएड में रिक्त सीटों पर स्पॉट ऐडमिशन, 19 जनवरी तक...

आज से डीएलएड में रिक्त सीटों पर स्पॉट ऐडमिशन, 19 जनवरी तक करें आवेदन

पटना:बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) से दी गई जानकारी के अनुसार वैसे विद्यार्थी जिनके द्वारा पूर्व में ऑनलाइन आवेदन एवं परीक्षा शुल्क जमा नहीं किया गया है. या फिर वैसे विद्यार्थी जिनके द्वारा कॉमन एप्लीकेशन फॉर्म एवं शुल्क ऑनलाइन जमा किया गया लेकिन उनका चयन किसी भी चयन सूची एवं प्रथम स्पॉट नामांकन के तहत नहीं हुआ है. साथ ही वैसे विद्यार्थी जिन्होंने प्रथम चयन सूची, द्वितीय चयन सूची एवं तृतीय चयन सूची में आवंटित संस्थान में चयनित होने अथवा प्रथम स्पॉट नामांकन की प्रक्रिया के अंतर्गत चयनित होने के बाद भी नामांकन नहीं लिया है, वह द्वितीय सपोर्ट नामांकन के तहत नामांकन ले सकते हैं

नामांकन के लिए इच्छुक अभ्यर्थी सबसे पहले समिति के पोर्टल https://deled.biharboardonline.com पर जाकर संस्थान के अनुसार रिक्त सीटों की संख्या से अवगत हो लेंगे. उसके बाद वैसे अभ्यर्थी जिन्होंने पूर्व में कॉमन एप्लीकेशन फॉर्म एवं शुल्क ऑनलाइन जमा किया है, वह समिति पोर्टल पर जाकर अपना बारकोड या रिफरेंस नंबर डालकर स्पॉट एडमिशन के लिए अपना कॉमन एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर लेंगे. वैसे इच्छुक अभ्यर्थी जिनके द्वारा पूर्व में आवेदन पत्र नहीं भरा गया है, सर्वप्रथम समिति के पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन तरीके से अपना आवेदन पत्र एवं निर्धारित शुल्क जमा करेंगे और कॉमन एप्लीकेशन फॉर्म के प्रति को डाउनलोड कर

इसके बाद अभ्यर्थी जिस संस्थान में नामांकन के लिए इच्छुक है, वहां संगत अभिलेखों की स्व अभिप्रमाणित छायाप्रति के साथ महाविद्यालय में अपना नामांकन आवेदन समर्पित करेंगे. नामांकन आवेदन के साथ अभ्यर्थी अपने सभी अकादमिक प्रमाण पत्र, आरक्षण कोटि या अन्य कोटि से संबंधित प्रमाण पत्र की अभिप्रमाणित छायाप्रति के अलावा अपना स्कोर कार्ड एवं कॉमन एप्लीकेशन फॉर्म अवश्य संलग्न करेंगे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments