लाइव सिटीज, हाजीपुर: मकर संक्रांति के मौके पर हाजीपुर स्थित अपने घर पहुंचे केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोला है. आरजेडी द्वारा पोस्टर लगाकर नीतीश की तुलना राम और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना रावण से किए जाने पर नित्यानंद राय ने कहा कि देश की जनता अच्छी तरह से जान रही है कि कौन राम है और कौन रावण है. नित्यानंद राय ने कहा कि जिस तरह से अत्याचारी और अधर्मी रावण, कंस और कौरवों को गरीबों की आह लगी और उनका विनाश हो गया उसी तरह से जो लोग गरीबों पर अत्याचार कर रहे हैं आने वाले समय में उनका भी सत्यानाश होना तय है
हाजीपुर स्थित अपने आवास पर पात्रकार से बातचीत में उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी जी को गरीबों की आह लग रही है. उन्होंने कहा कि जिस समय बिहार बाढ़ से जुझ रहा था. बच्चे दूध के लिए रो रहे थे. उस समय भी राज्य की सरकार ने दूध घोटाला किया था. वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना भागीरथ से करते हुए कहा कि जिस तरह भगीरथ ने लोकहित के लिए गंगा नदी को धरती पर लेकर आए, उसी तरह से पीएम मोदी गरीबों के लिए कई विकास वाले योजनाओं को लेकर आए हैं.
उन्होंने कहा कि किसी और को ताकत नहीं हैं कि वह राम और कृष्ण के बारे मे कुछ गलत कह सके लेकिन आज बिहार सरकार के लोग रामायण को गाली देने का काम कर रहे हैं, गौ माता की हत्या करवा रहे हैं और गरीबों को सता रहे हैं, सब पाप इन लोगों को लगेगा और आने वाले समय में ऐसे लोगों का सत्यानाश होने वाला है.