लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बिहार में 7 जनवरी से जातीय जनगणना की शुरुआत हुई है. इस काम के लिए बड़ी संख्या में राज्य के टीचरों को लगाया गया है. राज्य में कड़ाके की ठंड पड़ रही है इसका सीधा असर टीचरों पर पड़ा है और अब तक 2 टीचरों की असमय मौत इसका कारण बन गई है. जबकि एक टीचर की मृत्यु प्रशिक्षण लेने के दौरान ही हो गई है.
जानकारी के अनुसार इनमें एक टीचर मधुबनी और एक शेखपुरा जिले के हैं. शेखपुरा जिले के सदर प्रखंड के गवय पंचायत के लोदीपुर गांव निवासी अंजनी शर्मा की मृत्यु जाति आधारित जनगणना के कार्य के समय हुई है
बताया जा रहा है कि रविवार को वह बरबीघा प्रखंड के पिंजड़ी गांव के वार्ड नंबर 7 में जनगणना को लेकर पहले फेज में चल रहे मकान की गणना का कार्य कर रहे थे. दोपहर में अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद वह वापस घर लौट गए. घर में ठंड का ज्यादा असर होने के कारण उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और उन्हें बरबीघा के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. उनकी तबीयत में कुछ सुधार हुआ तो घरवाले उनको लेकर घर चले गए. जहां अचानक उनकी तबीयत फिर बिगड़ी और उनकी मौत हो गई.
वहीं मधुबनी जिले के लौकही प्रखंड के भुतही बलान नरहिया ओपी थाना के पास 9 जनवरी को हुए एक सड़क हादसे में शिक्षिका की मौके पर ही मौत हो गई. शिक्षिका जनगणना के कार्य में लगी हुई थी. मिली जानकारी के अनुसार शिक्षिका सरोज भारती मध्य विद्यालय नरैया में पदस्थापित थी और वह जातीय जनगणना के लिए अपने पिता के साथ फुलपरास थाना क्षेत्र के मुरली गांव से लौकही केशन पट्टी जा रही थी. शिक्षिका के पिता रामबाबू यादव भी हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए.