HomeBiharबिहार में कल से शुरू होगी जातीय जनगणना, पहले मकानों की होगी...

बिहार में कल से शुरू होगी जातीय जनगणना, पहले मकानों की होगी गिनती

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में नए वर्ष की शुरुआत में ही जातीय गणना की शुरुआत होगी। पहले चरण में आवासीय मकानों की गिनती होनी है। इसकी शुरुआत पटना के वीआईपी इलाकों से होनी है, जहां अधिकारियों और विधायक , मंत्रियों के आवास हैं। 7 जनवरी से प्रारंभ होने वाले जातीय गणना के पहले चरण में प्रत्येक मकान में नंबर डाला जाएगा।

जाति आधारित गणना की तैयारी की समीक्षा डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने की। उन्होंने कहा कि बिहार जाति आधारित गणना करवाना जिला प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। सभी स्टेक होल्डर्स सजग, तत्पर और सतर्क रहकर इस कार्य का संचालन करें। जाति आधारित गणना के प्रथम चरण का कार्य 7 जनवरी से शुरू किया जाएगा।

पहले चरण में मकानों की गिनती पूरी होने के बाद दूसरे चरण में अप्रैल महिने में प्रत्येक मकानों में रहने वाले लोगों की सम्पूर्ण जानकारी भरी जाएगी। इसके तहत जाति, पेशा सहित 26 कॉलम का फॉर्म भरा जाएगा। उल्लेखनीय है कि पिछले साल जातीय गणना को लेकर बिहार की सियासत कुछ महीने गर्म थी। बिहार में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर देश में जातीय गणना कराने की मांग की थी। केंद्र ने तब कहा था कि फिलहाल जातीय गणना संभव नहीं है। इसके बाद राज्य सरकार ने अपने खर्च पर जातीय गणना कराने का निर्णय लिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments